Breaking News

सराज में वन विभाग ने जीप से आठ स्लीपर सहित धरे तीन तस्कर

पुलिस में मामला दर्ज, लकड़ी सहित वाहन जब्त


सतीश ठाकुर

मंडी। वनमंडल नाचन के धरोटधार में वन विभाग ने जीप से 8 देवदार के गोले बरामद किए हैं। जिसकी मार्केट वैल्यू 64253 रूपये बनती है। वन विभाग के द्वारा पुलिस के सुपुर्द किए मामले में एक को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। आरोपित सराज क्षेत्र से लकड़ी गोहर इलाके में ले जाने की फिराक में थे। इसी बीच नाचन वनमंडल की टीम ने धरोटधार में लगाए गए नाके के दौरान जीप व लकड़ी सहित इन्हें दबोच लिया। नाके में वनखंड अधिकारी सुरेश कुमार, वनरक्षक सुनील कुमार और चैकीदार मदनलाल शामिल रहें। आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पता चला है कि पकड़ी गई लकड़ी कांढा जंगल से गोहर के लिए सप्लाई की जा रही थी। वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार देर रात 9 बजे धरोटधार में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टीम ने जीप को तलाशी के लिए रोका जिसमें तीन लोग सवार थे। टीम को देख जीप में सवार दो लोग मौका से फरार होने में कामयाब हो गए जबकि जीप चालक फरार नहीं हो सका। टीम ने जीप की तालासी ली, जिसमें देवदार के 8 गोले पाए। देवदार की लकड़ी से संबधित दस्ताबेज चालक नहीं बता सका, जिस पर टीम ने जीप को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाही अमल में लाई। वन विभाग की टीम ने मौका पर गोहर पुलिस बुलाकर आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने जीप चालक गुरदयाल निवासी बस्सी और फरार आरोपी किशोरी लाल और डिम्पल के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जीप से देवदार के 8 गोलेनुमा स्लीपर बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन आरोपितों पर थाना में मामला दर्ज हुआ है।

-वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों को वाहन सहित नाके के दौरान धरा है। पकड़ी गई जीप में 8 स्लीपर बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 64 हजार रुपये से अधिक है। विभाग की ओर से आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। -सुरेंद्र कश्यप, डीएफओ नाचन।

347 0
Published On : 17 January 2025

Related News

0 Comments

Any Data Not Found

LEAVE A COMMENT

About Us

Snower Samachar is your trusted source for comprehensive and up-to-date local news from the beautiful state of Himachal Pradesh.

Contact Us

Kullu, HP India

9817184487

snowersamachar@gmail.com

Follow Us

©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs