हिमाचल में बरसात : चार जिलों के स्कूलों में अवकाश, अनेक सड़क मार्ग बंद, कुल्लू में जल प्रलय
पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में समंदर की लहरें, जन जीवन अस्त व्यस्त
सतीश ठाकुर
मंडी। हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है वहीं निचले इलाके बारिश से सराबोर है। लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद हो गई है। पर्य़टन स्थल मनाली में देर रात से बर्फ गिर रही है। बर्फबारी के चलते चंबा, किन्नौर, लाहुल स्पीति जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टियां कर दी गई है। कुल्लू जिला के मनाली, बंजार और कुल्लू सब डिवीजन के स्कूलों में आज अवकास रहेगा। जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे।रोहतांग दर्रा में 6 फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी हो गई है। अटल टनल रोहतांग में साढ़े 4 फीट, सोलंग नाला में 3 फीट, किन्नौर के पूह में 1 फुट छितकुल 2 फीट बर्फ गिर गई है। प्रदेश के निचले इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों में लैंडस्लाइड हुआ है। कुल्लू में भारी बारिश से अखाड़ा बाजार में कई लोगों के मकानों में पानी घुस गया है। साथ ही गांधीनगर के पास भारी बारिश से नाले के जलस्तर बढ़ने के कारण सारा पानी सड़क पर आ गया, जिससे गाड़ियों को खासा नुकसान हुआ है। ऊपरी शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है।नारकंडा और खिड़की में बीती रात को ही कुछ वाहन व सरकारी बसें फंस गई थी, जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू किया गया।