आग सेंक रहे एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पनारसा में दुकान के बाहर आग सेंक रहा था व्यक्ति
मंडी। पनारसा में शनिवार शाम ठंड से बचने के लिए आग सेंक रहे एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को पनारसा में दुकान चलाने वाले खेम चंद निवासी गांव व डाकघर सरकीधार और हरि सिंह निवासी गांव कांढी तहसील थुनाग ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वे अपनी दुकान के बाहर ठंड और बारिश के कारण आग जलाकर बैठे थे। उसी दौरान एक अंजान व्यक्ति ठंड से कांपता हुआ वहां आया और आग सेंकने लगा। दोनों मैकेनिक कुछ देर बाद अपना काम करने के लिए दुकान के अंदर चले गए। रात करीब 8:20 बजे पर जब वे दुकान बंद करने लगे तो देखा कि वह व्यक्ति आग के पास ही लेटा हुआ है। उसे हिलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर व्यक्ति को सिविल अस्पताल नगवाईं ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच बताई जा रही है और दाहिनी कलाई पर अंग्रेजी में निर्मला लिखा हुआ टैटू है। उधर, एसएचओ औट कर्ण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।