सतीश ठाकुर
मंडी। उपमंडल अम्ब के तहत आयोजित होने वाला होली मैड़ी मेला इस वर्ष 7 से 17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 14 मार्च को निशान साहिब(झंड़ा चढ़ाने) की रस्म अदा की जाएगी। जबकि 16 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को बचत भवन अम्ब में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना मेला अधिकारी तथा एसडीएम अम्ब को अतिरिक्त मेला अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना को मेला पुलिस अधिकारी तथा डीएसपी अम्ब को सहायक मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मेलावधि के दौरान 850 पुलिस जवान, 125 महिला पुलिस कर्मी और 750 होमगार्ड जवान मेला क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है ताकि यातायात, पार्किंग तथा स्वच्छता सहित अनेक प्रकार की अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि मेला स्थल के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कैम्प लगाए जाएंगे। इसके अलावा तीन अतिरिक्त सैक्टर ऊना से मैहतपुर, हरोली-पंडोगा और मरवाड़ी-मुबारिपुर भी बनाए जाएंगे जिनके सैक्टर मैजिस्टेªट संबंधित एसडीएम होंगे।
जतिन लाल ने बताया कि मेलावधि के दौरान आपात स्थिति में मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक-एक एंबुलैंस नैहरी, मैड़ी और चरण गंगा में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या से निजात पाने के लिए बीएसएनएल, जीओ और एयरटेल के प्रतिनिधि मेला क्षेत्र में ट्रांसमीटर और रिसीवर की व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने बताया कि मेलावधि के दौरान नैहरी से मैड़ी तक यात्रियों को ले जाने के लिए पहली 100 टैक्सियों को स्पैशल परमिट संबंधित एसडीएम द्वारा जारी किए जाएंगे। उन्होंने जिला खद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऊना को मेलावधिक के दौरान खाद्य सामग्री और प्लास्टिक के सामान का उपयोग न हो इसके लिए निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीडल्ब्यूडी सड़क रास्तों की सुचारू मुरम्मत और जल शक्ति विभाग पेयजल की सुचाई सप्लाई तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनैशनल को दिया गया है।
मेले में खुले ट्रको, ट्रालियों, टैम्पूयों सहित किसी भी मालवाहक वाहनों में आना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने आरटीओ, पुलिस और एसडीएम को मेलावधि के दौरान मालवाहकों में आने वाले यात्रियों की गाड़ियों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं तथा आवश्यकताओं के अनुसार अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। मेला क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही लाउड स्पीकर धीमी आवाज में लगाने की अनुमति रहेगी। उपायुक्त ने मैड़ी स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों तथा सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मेले के सफल आयोजन में हर संभव योगदान दें।
इस अवसर पर एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा, बीडीओ ओम डोगरा प्रधान मैड़ी खास ग्राम पंचायत रीना कुमारी, नैहरी की प्रधान नीलम कुमारी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के संचालक तथा सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs