हिमाचल के लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी, आज बारिश-ओलावृष्टि का येलो, कल ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आठ अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है
कुल्लू। प्रदेश के जिला कुल्लू सहित लाहौल स्पीति में मौसम ने फिर करवट बदली है। रविवार सुबह से ही जहां कुल्लू घाटी में झमाझम बारिश हो रही है वहीं, लाहौल में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। लाहौल घाटी में यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा समेत पूरी लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को बारिश और ओलावृष्टि का येलो तथा सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आठ अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी के संचार व अन्य अनुकूल स्थितियों के प्रभाव के साथ हिमाचल में प्रवेश कर रहा है।