Himachal Road Accident:हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन माह की बच्ची समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। ये घटनाएं सोलन जिले के दाड़लाघाट और करसोग-शिमला मार्ग पर हुईं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के अर्की क्षेत्र की रहने वाली मीना कुमारी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पति और दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह से लौट रही थी। जैसे ही उनकी कार असलू गांव के पास पहुंची, चालक कमलेश कुमार लापरवाही से गाड़ी चलाने लगा और नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मीना कुमारी, शशि पाल और पूजा वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन माह की मासूम बच्ची शिवांशी की मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार देर रात करसोग-शिमला मार्ग पर जरोड़ (माहोटा) के पास एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कार अनियंत्रित होकर 450 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें शिमला जिले के 45 वर्षीय व्यक्ति दीनानाथ की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनानाथ पांगणा से शिमला की ओर जा रहे थे। जब वह तत्तापानी से आठ किलोमीटर पीछे जरोड़ (माहोटा) के पास पहुंचे, तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही तत्तापानी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय सुन्नी भेज दिया। दोनों सड़क हादसों की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा और थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने की। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और गति पर नियंत्रण रखने की अपील की है। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs