शीघ्र करें पैराग्लाइडिंग साइट की कैरिंग कैपेसिटी का आकलन
उपायुक्त कुल्लू ने तोरूल एस रवीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट संचालन को लेकर कुल्लू में हुई बैठक
कुल्लू। जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार के बजौरा के साथ लगते गड़सा में पैराग्लाइडिंग अब जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने गड़सा में पैराग्लाइडिंग के संचालन को लेकर उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में एक बैठक में आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से गड़सा में पैराग्लाइडिंग साइट के संचालन को लेकर अपडेट लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि गडसा में जिस पैराग्लाइडिंग साइट का कैरिंग कैपेसिटी का आकलन नहीं हुआ है वहां पर शीघ्र इस कार्य को किया जाए। बैठक में टेक्निकल कमेटी के सदस्यों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा, अभिमास के निदेशक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।