बुधवार रात करीब 12 बजे लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाला परिवार
केके ठाकुर (औट)
जिला मंडी में बालीचौकी उपमंडल के गाड़ागुशैण में लगी भीषण आग में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। छह कमरों के दाे मंजिला मकान में रखा सारा सामान में जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार 8 अक्टूबर को रात 12 बजे तुलसी राम पुत्र दलपत राम गांव कटगाड, डा गाड़ागुशैण तहसील बाली चौकी जिला मंडी के 6 कमरे मकान में आग लग गई, जिसमें सारी संपत्ति जलकर राख हो गई । स्थानीय लोगों के सहयोग से परिवार को सुरक्षित निकाला । जानकारी के अनुसार एसडीएम बाली चौकी ने पटवारी को मौके पर जाने के आदेश दिए । अग्नि पीड़ित परिवार को पटवारी ने 15000 रुपये की फौरी राहत राशि व तिरपाल कंबल राशन किट दी । मौके पर जिला परिषद सदस्य मीरा चौहान ने जुपरकोट पंचायत के प्रधान व उप प्रधान सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे ।